Wardha Rain

    Loading

    मालेगांव: आर्द्रा नक्षत्र के पहले दिन तलवाड़े में तेज हवाओं और बिजली की कड़क के साथ मूसलाधार बारिश (Heavy Rains)  हुई। इस वजह से पिलकी नदी ( Pilki River) का जलस्तर बढ़ (Water Level Rise) गया है। इतना ही नहीं गिरणा नदी से लेंडी जलाशय में जल संग्रहित करते समय अतिवृष्टि होने के कारण पाट कैनाल के टूटने से कैनाल का पानी पास के खेत में भर गया। आर्द्रा नक्षत्र के पहले दिन शहर और तहसील में जोरदार वर्षा हुई। चाणकपुर बांध से तलवाड़े बांध में पानी छोड़ा गया है।

    तेज बारिश से नदी ओवरफ्लो हो गई, ज्यादा पानी के कारण कैनाल अचानक फट गया, जिसमें एक युवक फंस गया, लेकिन वहां के लोगों ने उसे बचा लिया।

    किसानों ने शुरु किया खेती का काम

    घटना की जानकारी मिलने पर उप सरपंच गौतम अहिरे, ग्राम पंचायत सदस्य शेखर पवार, ग्राम विकास अधिकारी ए. जे. निकम, पटवारी हिरे के साथ ग्रामीणों ने बाढ़ ग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया। तहसील में भारी बारिश से किसानों ने समाधान व्यक्त किया है और अपने-अपने खेतों में बुआई का काम भी शुरू कर दिया है।