corona
File

Loading

नाशिक. शहर और जिले में एक दिन में 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive patient) बढ़ गए हैं, जबकि 315 मरीजों ने कोरोना (Corona)  को मात दी। गुरुवार को कोरोना संक्रमण (Corona infection) से दिन भर में 11 मौतें हुईं. इनमें 3 मौतें शहरी इलाकों और 8 ग्रामीण इलाकों से हुईं हैं।

जिले में अब तक 1939 लोग कोरोना महामारी (Corona epidemic) से अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव रोगियों (Corona positive patients) की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को, 230 नए पॉजिटिव रोगी पाए गए थे। ग्रामीण नाशिक में 69, शहरी क्षेत्रों में 147, मालेगांव में 6 और जिले के बाहर 8 मरीजों की वृद्धि हुई है। विभिन्न स्थानों पर कुल ढाई हजार रोगियों का इलाज चल रहा है।

नाशिक शहर में 1345 मरीजों का इलाज चल रहा है। ग्रामीण इलाकों में 994, मालेगांव में 150 और जिले के बाहर के 11 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक कुल एक लाख आठ हजार 379 कोरोना मरीज (Corona patient) पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक लाख तीन हजार 940 मरीज सफलतापूर्वक कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 95.90 है।