Chhagan Bhujbal Sanjay Raut

Loading

नासिक: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सर्वेसर्वा शरद पवार (Sharad Pawar) अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में असफल साबित होने की बात सांसद संजय राउत (Sanjay Raut ) ने अपने लेख में कही है, जिसे लेकर एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने संजय राउत को जोरदार फटकार लगाते हुए कहा कि संजय राउत को यह बातें लिखने की बुद्धि कैसे आई? क्या उन्हे लगता है कि महाविकास आघाड़ी से एनसीपी बाहर निकल जाए। शरद पवार ने ‘लोक माझे सांगाती’ इस किताब में जो कहा है, उस पर उद्धव ठाकरे अपना स्पष्टीकरण दे चुके है। इसके बावजूद सांसद संजय राउत इस पर अपनी बुद्धि खर्च क्यों कर रहे है? उनकी समस्या क्या है? क्या उन्हे लगता है कि एनसीपी महाविकास आघाड़ी से बाहर निकल जाए, दोनों संगठनों में दरार निर्माण हो? 

छगन भुजबल ने कहा कि सांसद संजय राउत की जितनी आयु है, उतने वर्षों तक पवार ने राजनीति में अपना योगदान दिया हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में अजीत पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल जैसे नेतृत्व करने वाले नेता है। वह, किसके घर गए थे, इतनी जानकारी राउत रखते हैं, अगर उतना ध्यान वो शिंदे गुट पर रखते तो यह स्थिति निर्माण ही नहीं होती। 

कई बार हुई बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की मांग 

बजरंग दल पर पाबंदी लगाने को लेकर भुजबल ने कहा कि धार्मिक और जहरीला प्रचार अगर कोई कर रहा हैं, तो उस पर पाबंदी लगनी चाहिए। बजरंग दल पर इससे पूर्व पाबंदी लगाने की मांग हो चुकी है। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर भुजबल ने कहा कि फिल्म में गलत प्रचार किया गया है, लेकिन इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।