Admission

  • विशेष राऊंड में 4910 छात्रों को मिला प्रवेश
  • HSVC की 138 को विशेष राऊंड में मौका

Loading

नाशिक. 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया के विशेष राऊंड (Special Round) की मेरिट लिस्ट (Merit List) घोषित की गई। इस लिस्ट में 4910 छात्रों (Students) को उनकी पसंद के विभिन्न कॉलेजों (Colleges) में प्रवेश (Admission) दिया गया है। इसमें सबसे अधिक विज्ञान स्ट्रीम में 2327 छात्र, आर्टस में 717 और कॉमर्स में 1728 विद्यार्थियों को। वहीं एचएसवीसी की 138 को विशेष राऊंड में प्रवेश का मौका मिला है। 

छात्रों को गुरुवार 31 दिसंबर तक प्रवेश निश्चित करने के लिए समय दिया गया है। ऐसी जानकारी शिक्षण उपसंचालक कार्यालय की ओर से प्राप्त हुई है। कक्षा 11वीं के प्रवेश के लिए अब तक 3 राऊंड द्वारा प्रक्रिया चलाई गई। तब भी प्रक्रिया को अपेक्षित प्रतिसाद ना मिलने से शिक्षण विभाग ने खाली 12970 जगहों के लिए विशेष राऊंड का निर्णय लिया था, जिसके लिए सोमवार को यह सूची जाहिर की गई। शहर में 11वीं कक्षा के करीब 25770 जगहों के लिए 3 राऊंड किए गए, जिनमें 12300 छात्रों ने प्रवेश निश्चित किया है। इसलिए विशेष राऊंड में 4910 छात्रों ने अपनी जगह अपने मनपसंद कॉलेजों में निश्चित करवाई है।

विद्याथिर्यों को 31 दिसंबर तक अपना प्रवेश निश्चित करना होगा

राज्य सरकार ने 23 दिसंबर को एसईबीसी वर्ग में से छात्रों को ईडब्लूएस वर्ग का लाभ देने की मान्यता दी है, जिससे 11वीं प्रवेश के लिए 24 दिसंबर से समय सारिणी में बदलाव करते हुए खाली जगहों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों ने 27 दिसंबर को प्रवेश के लिए अपनी पसंद के कॉलेज चुने। अर्ज का भाग 2 भरना, चुने गए पर्यायों में बदलाव करने का मौका भी दिया गया था, जिसके अनुसार सीटें बांटी गई हैं। सोमवार को गुणवत्ता सूची जारी होने के बाद अब चुने गए विद्याथिर्यों को 31 दिसंबर तक अपना प्रवेश निश्चित करना होगा।