तेजी से बढ़ रही मरीज़ों की संख्या

Loading

येवलावासियों की बढ़ी चिंता 

येवला में उच्च स्तर की व्यवस्था की जरूरत 

येवला. येवला तहसील में रोज कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. एक ओर मालेगांव जैसे बडे़ शहर में मरीजों का प्रमाण कम हो रहा है तो दूसरी ओर येवला में उतनी ही तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं. बड़ी संख्या में मरीजों से बढ़ने से शहर के नागरिकों और प्रशासन में चिंता पाई जा रही है.

येवला पंचायत समिति के उपसभापति गरुड ने स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले बाभुलगांव कोविड सेंटर में उपचार करवा रहे मरीजों को नगरसूल के ग्रामीण अस्पताल में भरती करवाया था. लेकिन 4/5 दिनों से येवला शहर के साथ तहसील के ग्रामीण भागों में भी मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए येवला में उच्च स्तर की व्यवस्था करना जरूरी है. नगरसूल के ग्रामीण अस्पताल में 20 से 25 मरीजों का ही उपचार किया जा सकता है लेकिन अधिक मरीजों के बढ़ने से तहसील को तुरंत उसका पर्याय निकालने की जरूरत है एेसा गरुड का मानना है. इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया है.