Mumbai Murder
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

नासिक: नासिक शहर (Nashik City) में और एक व्यक्ति को मामूली विवाद (Minor Dispute) के बाद मौत (Murder) के घाट उतार दिया गया। शहर के टाकली गांव की ओर जाने वाले तपोवन-जेजुरकर मला रास्ते पर यह घटना हुई। वाहन में हवा भरने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इस दौरान तीन शराबियों ने पंचर दुकानदार की हथियारों से गोदकर हत्या कर दी। घटना बीती रात्रि को हुई। मौत के घाट उतारे गए युवक का नाम गुलाम रब्बानी है, जो मूल रूप से बिहार (Bihar) का निवासी है।

नासिक-छत्रपति संभाजी नगर रोड (Nashik-Chhatrapati Sambhaji Nagar Road) के जेजुरकर लॉन्स के पास रात में करीब 10.15 बजे के आस-पास यह घटना हुई। वाहन में हवा भरने से इंकार करने से नाराज होकर शराबियों ने उस पर हमला किया। उसकी छाती पर घाव किए। 

सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। आडगांव पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से देर रात को तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।