mara mari
File Pic

    Loading

    इगतपुरी: इगतपुरी नगर परिषद की सीमा क्षेत्र के गिरणारे गांव में विगत कुछ वर्षों से नगर परिषद के चुनाव के मुद्दे को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है। इस बीच दो दिन पूर्व क्रिकेट मैच (Cricket Match) को लेकर विवाद हो गया। सोमवार की रात 11.30 बजे दोनों गुटों में विवाद हुआ। इसके बाद आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में तलवार, कोयता जैसे प्राणघातक हथियारों का खुलकर उपयोग हुआ।

    मारपीट में दोनों गुटों ने एक-दूसरे को जान से मारने का प्रयास किया। युवाओं सहित महिलाओं पर तलवार-कोयते से हमले किए गए। महिलाओं ने पथराव करते हुए कई लोगों को घायल किया। इस मामले में देर रात को इगतपुरी पुलिस थाने (Igatpuri Police Station)  में दोनों गुटों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए।

    तलवार और कोयते से किया हमला

    इस घटना के एक गुट की ओर से गिरणाने निवासी पंकज रमेश भगत (28) ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि संबंधितों ने भीड़ जमा करते हुए क्रिकेट के मुद्दे को बहाना बनाया। तलवार, कोयता, लोहे के रॉड जैसे हथियारों से अचानक हमला किया गया। इस दौरान 13 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इसमें मनोज डावखर, नगरसेवक संपत डावखर, विकास डावखर, बालू (गोपाल) खारके, गणेश डावखर, मीना खारके, अमन खारके, अपूर्वा खारके, शिल्पा डावखर, अक्षदा डावखर, राहुल (यम्मा) भगत, बाला ( रामचंद्र ) भागडे, वज्राबाई राक्षे के नाम शामिल हैं। इस घटना में राहुल (यम्मा) भगत, बाला (रामचंद्र) भागडे,  वज्राबाई राक्षे घायल हुई हैं।

     9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज 

    दूसरे गुट की ओर से गिरणारे निवासी अक्षदा मनोज डावखर (22) ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि घटना के दौरान अमन खारके घर लौट रहा था। दो दिन पूर्व क्रिकेट खेल के मुद्दे को लेकर उस पर अचानक जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इस घटना में मनोज डावखर, विकास डावखर, अमन खारके घायल हुए हैं। पुलिस ने संदिग्ध बालू (गोपाल), गणेश खारके, शिल्पा डावखर, अक्षदा डावखर को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। मामले की जांच पुलिस उपविभागीय अधीक्षक डॉ. अर्जुन भोसले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक वसंत पथवे, उपनिरीक्षक एस. जी. राखोंडे, सहा. पुलिस निरीक्षक एस. एस. जाधव कर रहे हैं। 

    वर्तमान नगरसेवक के खिलाफ लामबंदी

    प्रत्यक्षदर्शी कुछ ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद के आगामी चुनाव में नगरसेवक पद के लिए गिरणारे गांव में कांटे की टक्कर होगी। वर्तमान नगरसेवक को फिर से मौका नहीं देने के लिए गांव के कुछ युवकों ने अपना नेता तैयार किया। नगर परिषद चुनाव की तैयारी की। शहर के कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं का इसे छुपा समर्थन मिला। इसके बाद युवाओं को पार्टियां दी गईं। जन्मदिन धूमधाम से मनाए गए। गुटबाजी और शक्ति प्रदर्शन शुरू हुआ। कुछ लोगों ने दहशत निर्माण करने का प्रयास किया। इससे ग्रामीण भयभीत हुए।