transferred

    Loading

    पिंपरी: दूसरे शहरों से पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri-Chinchwad Police Commissionerate) में तबादले (Transferred) पर आए नए पुलिस निरीक्षकों को अंततः पोस्टिंग (Posting) मिल गई। पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) के आदेशानुसार, कुल 16 पुलिस निरीक्षकों के आंतरिक तबादले किए गए, जबकि 8 पुलिस निरीक्षकों को प्रशासनिक कार्य और बंदोबस्त के लिए दूसरे विभागों या थानों से संलग्न किया गया है।

    तबादला पाए पुलिस निरीक्षकों में किशोर पाटील-नियंत्रण कक्ष से चिंचवड थाना (क्राइम), रुपाली बोबडे-नियंत्रण कक्ष से पिंपरी थाना, रावसाहेब जाधव-नियंत्रण कक्ष से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देहूरोड थाना, दीपक सालुंके-नियंत्रण कक्ष से भोसरी ट्रैफिक और ट्रैफिक नियोजन विभाग, रणजित सावंत-नियंत्रण कक्ष से तलेगांव एमआईडीसी थाना, रामचंद्र घाडगे-नियंत्रण कक्ष से विशेष शाखा एक, मधुकर सावंत-नियंत्रण कक्ष से वरिष्ठ निरीक्षक तलेगांव-दाभाडे थाना, सुनील टोणपे-वाकड से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सांगवी, विश्वजित खुले-चिंचवड से निगडी (क्राइम), राजेंद्र निकालजे-नियंत्रण कक्ष से देहूरोड (क्राइम), वैभव शिंगारे-तलवडे ट्रैफिक से चाकण, श्रीराम पौल-फिरौती विरोधी दस्ता से रावेत पुलिस चौकी, वसंत बाबर-आर्थिक अपराध शाखा से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिखली, सतीश माने-चिखली से नियंत्रण कक्ष, शहाजी पवार-तलेगांव-दाभाडे से नियंत्रण कक्ष, अजय जोगदंड-हिंजवडी से विरोधी दस्ता का समावेश है।

    31 उपनिरीक्षकों के भी आन्तरिक तबादले किए गए 

    इसके अलावा कंट्रोल रूम में तैनात आठ पुलिस निरीक्षकों को कंट्रोल रूम से पुलिस थानों या पुलिस के अलग-अलग विभागों से बंदोबस्त और प्रसाशनिक कार्य के लिए संलग्न किया गया है। इसमें वर्षाराणी पाटील-चव्हाण (एमओबी, पीसीबी व अपराध शाखा युनिट एक), दिलीप शिंदे (दिघी), मच्छिंद्र पंडित (अपराध शाखा), दिपाली घाडगे (विदेशी नागरिक पंजीयन कक्ष), सत्यवान माने (शिरगांव-परंदवाडी चौकी), नितीन लांडगे (भोसरी), रमेश पाटील (आलंदी), सुनील तांबे (सांगवी) आदि का समावेश है। इसके अलावा 17 निःशस्त्र सहायक पुलिस निरीक्षकों का भी तबादला किया गया। साथ में 31 उपनिरीक्षकों के भी आन्तरिक तबादले किये गए हैं।