Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

  • 84 हजार 645 मरीजों ने दी महामारी को मात

पुणे. महामारी कोरोना का हॉटस्पॉट बने पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार आ रहा है. जिले में बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 2044 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 12 हजार 131 तक पहुंच गया है. इसमें से 84 हजार 645 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है.इसके साथ जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 75.49 फीसदी हो गया है. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 24 हजार 934 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 2552 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.इसके बाद डेथ रेट 2.28 फीसदी आंका गया है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में आज महामारी के 3561 नए मरीज मिले हैं.इसमें अकेले पुणे जिले में 2044 मरीज बढ़े हैं.पूरे पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या एक लाख 46 हजार 340 तक पहुंच गई है.इसमें से एक लाख एक हजार 372 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं.फिलहाल अस्पतालों में कुल 41 हजार 203 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक कुल 3765 मरीजों की मौत हुई है.पुणे संभाग में आज तक कुल 7 लाख 28 हजार 942 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से एक लाख 46 हजार 340 मरीजों की रिपोर्टपॉजिटिव मिली है.

कोल्हापुर में मिले रिकॉर्ड 894 मरीज

पुणे के बाद आज कोल्हापुर जिले में सर्वाधिक 894 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 11 हजार 721 हो गई है.इसमें से 290 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 4603 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 6828 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सोलापुर जिले में मिले 323 मरीज

सोलापुर जिले में 323 मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 11 हजार 647 हो गई है.इसमें से 7626 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 572 की मौत हो चुकी है.यहां 3449 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.सातारा जिले में आज 174 मरीज मिले हैं.इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5939 हो गया है.इसमें से 2806 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 192 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 2941 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.सांगली जिले में आज 126 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4902 हो गया है.हालांकि इसमें से 1692 इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 159 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 3051 मरीजों का इलाज चल रहा है.