Road Accident

    Loading

    सातारा: सातारा (Satara) के शिंगणापुर (Shingnapur) में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है।  एक कार (Car) 400 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें कार में सवार मां-बेटे की मौत (Death) हो गई। प्राथमिक अंदेशा जताया जा रहा है कि ड्राइवर का नियंत्रण छूट जाने से कार खाई में जा गिरी। जिससे जगह पर ही दोनों की मौत हो गई।

    इस हादसे में मृतकों के नाम हीराबाई सर्जेराव वावरे (75, थदाले, माण ) और  गजानन सर्जेराव वावरे (58, थदाले, माण)है। गजानन वावरे नाशिक के महिद्रा कंपनी में नौकरी करते हैं। वे विकास सेवा चुनाव में मतदान करने के लिए सोमवार को वे अपने गांव गए थे। 

    शव को खाई से बाहर निकाला गया

    मतदान के बाद वे नाशिक के लिए लौट रहे थे। उसी दौरान शिंगणापुर -नातेपुते मार्ग पर स्थित भवानी घाट पर उनका नियंत्रण छूट गया। जिसके चलते कार 400 फुट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें दोनों की जगह पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शिंगणापुर का ट्रेकर्स ग्रुप घटना स्थल पर पहुंचा। गांववालों की सहायता से शव को खाई से बाहर निकाला गया।