arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    पुणे: महाराष्ट्र स्थित पिंपरी चिंचवड के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश का नाम लेकर कथित तौर पर एक व्यक्ति का भूमि विवाद सुलझाने के एवज में वसूली के आरोपी 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

    आरोपी रोशन बगुल के फर्जीवाड़े की जानकारी तब मिली जब पीड़ित ने प्रकाश से संपर्क किया और इसके बाद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी ने अपने कर्मियों को जाल बिछाने को कहा और खुद भेष बदलकर रेस्तरां में बैठे। 

    देहूरोड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया,‘‘ आरोपी ने पीड़ित को बताया कि वह आयुक्त कृष्ण प्रकाश को जानता है और भूमि विवाद निपटाने के लिए पैसे की मांग की।

    इसके बाद शिकायतकर्ता ने आयुक्त से संपर्क किया। बगुल को रेस्तरां से जाल बिछाकर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह रुपये ले रहा था।” यह संयोग है कि प्रकाश ने मई 2021 में लोगों की शिकायत मिलने के बाद व्यक्तिगत रूप से भेष बदलकर तीन थानों का दौरा किया था। (एजेंसी)