Hoardings
File Pic

Loading

पिंपरी: नेताओं का जन्मदिन हो, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षणिक कार्यक्रम हों, होर्डिंग (Hoarding) लगाने का बड़ा क्रेज है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होर्डिंग लगाने की अनुमति पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) के स्काई साइन एंड लाइसेंस विभाग के माध्यम से दी जाती है। शहर में वर्तमान में 2,104 बड़े होर्डिंग अधिकृत हैं। लाइसेंस बोर्डों के माध्यम से महानगरपालिका के खजाने में आय (Income) जमा हो रही हैं। महानगरपालिका के इतिहास में पहली बार यह विभाग 17 करोड़ 24 लाख रुपए की वसूली कर सका है।

स्काई साइन्स एंड लाइसेंसिंग विभाग के उपायुक्त सचिन ढोले ने कहा कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगे 433 होर्डिंग को लेकर विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। इन बोर्डों पर नौ करोड़ तक का बकाया हैं। स्काई साइन्स और लाइसेंसिंग विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में नए होर्डिंग्स की अनुमति देने का निर्णय लिया है। पिछले साल कोई अनुमति नहीं दी गई थी। इस वित्तीय वर्ष में सरकार के निर्णय के अनुसार अनुमति दी जाएगी। 

पिछले पांच वर्षों में राजस्व में भारी इजाफा

स्काई साइन्स एंड लाइसेंसिंग विभाग ने पिछले पांच वर्षों में राजस्व में भारी वृद्धि देखी है। इसमें 2017-18 में 3 करोड़ 79 लाख, 2018-19 में 3 करोड़ 98 लाख, 2019-20 में 6 करोड़ 11 लाख, 2020-21 में 4 करोड़ 20 लाख और 2021-22 में 12 करोड़ 66 लाख प्राप्त हुए हैं। कोरोना महामारी के दौरान आमदनी घट गई थी। हालांकि वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 में स्काई साइन्स एंड लाइसेंसिंग विभाग विभाग को 17 करोड़ 24 लाख 44 हजार 631 रुपए की आय प्राप्त हुई है।

50 स्थलों पर होर्डिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया लागू 

चालू वित्त वर्ष में स्काई साइन्स एंड लाइसेंसिंग विभाग की ओर से शहर की सुंदरता को भंग किए बिना विज्ञापन बोर्ड लगाने और आय बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। उसके लिए नए होर्डिंग लगाने की अनुमति दी जाएगी। बीआरटी सड़कों, मेट्रो पिलर, सार्वजनिक शौचालय, रोड डिवाइडर पर कियोस्क, महानगरपालिका के 50 स्थलों पर होर्डिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया लागू की जाएगी।