Online Betting
Pic: Social Media

Loading

पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) ने लखनऊ सुपर जॉइंट बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल मैच (IPL Matches) पर विभिन्न वेबसाइटों पर ऑनलाइन सट्टा (Online Betting) लगाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया। यह अभियान हिंजेवाड़ी इलाके में क्राइम ब्रांच के अनैतिक मानव तस्करी सेल द्वारा चलाया गया। इसमें आरोपियों से पौने पांच लाख रुपए की नकदी जब्त की गई।  

इस अभियान में वैभव बाबाराम दिक्कर (28, मुलगांव-अकोट, अकोला), सचिन गंगाराम आजगे (23, मुलगांव-वसमल, धुले), विकास कैलास लेंधे (22), ओंकार बीरा भांड (20, पीपलगांव, दौंड), आशीष निरंजन देशमुख (28, कोलिवेदी, अकोट अकोला) महेश परमेश्वर काले (33) को गिरफ्तार किया गया है। उनके फरार साथी राम भानु शाली, विकास रायसिंह चव्हाण, प्रकाश भगवानदास तेजवानी की तलाश की जा रही हैं। 

पुलिस ने इतने लाख की सामग्री की जप्त

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनैतिक मानव यातायात विरोधी प्रकोष्ठ के पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारी जब हिंजवड़ी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्हें गुप्त  सूचना मिली कि वैभव बाबाराम दिक्कर और तीन से चार लोगों द्वारा हिंजवड़ी में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन बेटिंग ली जा रही है। इसी के तहत पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 90,000 रुपए के दो लैपटॉप, 3,90,000 रुपए के 13 मोबाइल फोन और 4,81,000 रुपए की अन्य सामग्री जब्त की है। बहरहाल मामले की छानबीन जारी है।