अण्णासाहेब पाटिल स्कूल में रैपिड एंटीजन केंद्र शुरू

Loading

  • मनपा शिवसेना गुटनेता पृथ्वीराज सुतार के प्रयास रंग लाया

पुणे. कोथरुड क्षेत्र में अब बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाए जा रहे है. कोथरुड क्षेत्र में रोगियों के लिए स्वैब-परीक्षण केंद्र अन्नासाहेब पाटिल एम.जे.पी. स्कूल में है. यहां पर  रोजाना केवल 50 से 60 मरीजों का सेल्फ टेस्ट होता है. नतीजे आने भी समय लग जाता है. इस वजह से यहां पर रैपिड एंटीजन परीक्षण सुविधा का प्रारंभ करें. ऐसी मांग मनपा शिवसेना गुटनेता पृथ्वीराज सुतार ने मनपा आयुक्त से की थी. इसके अनुसार मनपा प्रशासन द्वारा सोमवार से यहां पर केंद्र शुरू किया गया है.

 मनपा आयुक्त से की गई थी मांग

इस बारे में पृथ्वीराज सुतार ने मनपा आयुक्त को एक पत्र भी लिखा है. सुतार के अनुसार कोथरुड क्षेत्र में अब बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाए जा रहे है. कोथरुड क्षेत्र में रोगियों के लिए स्वाब-परीक्षण केंद्र अन्नासाहेब पाटिल एम.जे.पी. स्कूल में है. यहां पर  रोजाना केवल 50 से 60 मरीजों का सेल्फ टेस्ट होता है. नतीजे आने भी समय लग जाता है. उनकी रिपोर्ट आमतौर पर लेने में 3 दिन का समय लगता है.  सुतार के अनुसार इस दौरान रोगी पॉजिटिव  हो जाता है. उसका प्रकोप इलाके के अन्य हिस्सों में फैलता हुआ प्रतीत होता है. नागरिकों के स्वाब परीक्षण उन रूपों के अनुपात में नहीं होते हैं, जो पॉजिटिव  रोगियों की संख्या है.  इस वजह से कोथरुड क्षेत्र को कवर करने के लिए अन्नासाहेब पाटिल नगर निगम स्कूल में रैपिड एंटीजन परीक्षण सुविधा का प्रारंभ करने की मांग की थी. इसके अनुसार मनपा प्रशासन द्वारा सोमवार से यहां पर केंद्र शुरू किया गया है. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मथवाड़, संदीप कदम सह-नगर आयुक्त कोथरुड क्षेत्रीय कार्यालय,  डॉ. संदीप मुले, मंडल स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे. इस केंद्र को शुरू करने के लिए मनपा के पूर्व आयुक्त शेखर गायकवाड़, अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल, स्वास्थ्य प्रमुख डॉ.रामचंद्र हंकारे उपस्थित थे.