No water supply on Thursday, water stations will remain closed due to repair works

    Loading

    पुणे: गुरुवार पांच अप्रैल को पुणे शहर (Pune City) के कुछ हिस्सों में पूरे दिन पानी सप्लाई बंद (No Water Supply) रहेगी। साथ ही शुक्रवार 6 मई की सुबह देरी से और कम दबाव से पानी सप्लाई होने की संभावना है। 

    सभी नागरिकों से इसका ध्यान रखते हुए सहयोग करने की अपील पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) (पीएमसी)  ने की है।

    ये हैं वो क्षेत्र जहां वाटर सप्लाई रहेगी बंद 

    वडगांव जल केंद्र परिसर : हिंगणे, आनंदनगर, वडगांव, धायरी, आंबेगांव पठार, दत्तनगर, धनकवडी, कात्रज, भारती विद्यापीठ परिसर, कोंढवा बुद्रुक आदि।

    भामा आसखेड प्रोजेक्ट

    विमाननगर टंकी परिसर : संजय पार्क, पूरे विमानगर म्हाडा कॉलोनी, एस आर ए भाग, कुलकर्णी गरज भाग, यमुना नगर, दत्त मंदिर परिसर आदि।

    धानोरी टंकी परिसर : कमल पार्क, माधव नगर, धानोरी गांवठाण, परांडे नगर, लक्ष्मी नगर, गोकुल नगर, भैरवनगर, काशिनाथ नगर, आनंद पार्क, श्रमिक नगर, सिद्धार्थ नगर, सुदामा नगर, अंबानगरी, हरिकृष्ण पार्क आदि।