सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को शिरडी में प्रवेश करने पर लगाई रोक

Loading

पुणे. सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई (Trupti Desai) के महाराष्ट्र के शिरडी (Shirdi) कस्बे में प्रवेश पर 11 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिरडी साईं बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Temple) के अधिकारियों ने कुछ बोर्ड लगाए थे, जिनपर श्रद्धालुओं से ”सभ्य” तरीके के वस्त्र पहनने को कहा गया था। देसाई द्वारा इन बोर्डों को हटाने की धमकी दिये जाने के बाद उनके प्रवेश पर रोक लगाई गई है। (Social activist Trupti Desai banned from entering Shirdi)

उप-संभागीय मजिस्ट्रेट (शिरडी क्षेत्र) गोविंद शिंदे (Govind Shinde) ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए देसाई को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे निकटवर्ती अहमनगर जिले के शिरडी में आठ दिसंबर मध्यरात्रि से 11 दिसंबर मध्यरात्रि तक प्रवेश नहीं करने के लिये कहा गया है। (एजेंसी)