maratha-reservation
मराठा आरक्षण

Loading

मुंबई: मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां मराठा आरक्षण के लिए मनोज जरांगे (Manoj Jarange) ने जो लड़ाई की है उसे बड़ी सफलता मिली है। जैसा की हम सब जानते है, मनोज जारांगे के आंदोलन के बाद राज्य सरकार (Maharashtra Government) ने सभी शर्तों पर सहमति जताते हुए अधिसूचना जारी कर मराठा आरक्षण देने का पुख्ता वादा किया था। 

maratha reservation
मराठा आरक्षण

ऐसे में अब सामने आई बड़ी खबर के मुताबिक, मराठा आरक्षण को लेकर अब 15 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया (Special session of assembly for Maratha reservation) जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 15 फरवरी को इस मराठा आरक्षण के लिए बुलाये गए विशेष सत्र में सत्र में पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पेश की जायेगी। 

ऐसे में अब नए कराए गए सर्वे के आधार पर कानून बनने की संभावना है। विशेष सत्र में मराठा आरक्षण के लिए विधेयक पेश किये जाने की संभावना है। अब आने वाली इस 15 फरवरी का इंतजार महाराष्ट्र के लाखों मराठा समुदाय के लोग कर रहे है। इस पर सभी आम जनता की भी नजरें है। 

Maratha Reservation, Maharashtra News, CM EKnath Shinde, Manoj Jarange Patil
मनोज जरांगे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( डिज़ाइन फोटो)

ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार मराठा समुदाय के लिए कोनसे ठोस कदम उठाती है।