
भिवंडी: भिवंडी शहर (Bhiwandi City) के इस्लामपुरा में अवैध रूप से बेची जा रही प्रतिबंधित दवाइयां (Banned Medicine) और सिरप (Syrup) को अन्न व औषध प्रशासन द्वारा छापेमारी कर बरामद की गई है। औषध निरीक्षक की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस (Nizampura Police) ने इस्लामपुरा निवासी राशिद फयाज खान (44) के खिलाफ औषध व सौंदर्य प्रसाधन कायदा कलम 18 क शिक्षा कलम 27 (ब) व 28 (अ) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, औषध निरीक्षक आबा साहेब आनंदराव रासकर को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवंडी के इस्लामपुरा परिसर में स्थित मराठी शाला क्रमांक-9 के नजदीक रहने वाले राशिद फयाज खान बिना अनुमति के ही कोडिन युक्त और प्रतिबंधित दवाइयां बेंच रहा है।
निजामपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
औषध व अन्न प्रशासन ठाणे विभाग की टीम ने उक्त जगह पर छापेमारी कर प्रतिबंधित कप सिरप के 13 बॉटल और प्रतिबंधित दवाई के 2, 235 टेबलेट और कैश में कुल 28 हजार रुपए का मुद्दे माल बरामद किया है। प्रतिबंधित दवाइयां और सिरप बेच रहे राशिद खान के खिलाफ निजामपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। मामले की तहकीकात सहायक पुलिस निरीक्षक विकास सूर्यवंशी कर रहे हैं।