
भिवंडी. भिवंडी महानगरपालिका (Bhiwandi Municipal Corporation) द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत सिध्दांत समाज विकास संस्था द्वारा संचालित सहारा बेघर निवारा केंद्र एसटी स्टैंड सहित मानव विकास सामाजिक सेवा संस्था द्वारा संचालित दिवानशाह शहरी बेघर निवारा केंद्र में सुबह 1 बजे से रात्रि 8 बजे तक लोगों की स्वास्थ्य जांच (Health Checkup) एवं कोविड टीकाकरण (Vaccination) किया गया। भिवंडी महानगरपालिका कमिश्नर डॉक्टर पंकज आशिया के निर्देश और उपायुक्त नूतन खाड़े के मार्गदर्शन में आयोजित विशेष कार्यक्रम मौके पर महानगरपालिका प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर के. आर. खरात, डॉक्टर बुसरा सय्यद, एनयूएलएम विभाग व्यवस्थापक संजय ठाकरे, कैलाश पाटिल आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भिवंडी महानगरपालिका कमिश्नर डॉक्टर पंकज आसिया के आदेशानुसार, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत सिध्दांत समाज विकास संस्था द्वारा संचालित रात्रि बेघर निवारा केंद्र एसटी स्टैंड सहित मानव विकास सामाजिक सेवा संस्था द्वारा संचालित दिवानशाह शहरी बेघर निवारा केंद्र में भिवंडी महानगरपालिका के डॉक्टरों की टीम द्वारा रात्रि निवारा केंद्रों में रहने वाले गरीब बेसहारा, असहाय लोगों की ब्लड, शुगर, ऑक्सीजन आदि की समग्र जांच कर कोविड टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण प्राप्त करने वाले अधिसंख्यक लोगों की आपनापन पाकर खुशी से आंखें भर आईं। भिवंडी महानगरपालिका रात्रि निवारा केंद्रों में रह रहे तमाम लोगों ने सेंटर में बेहतर सुविधा की खातिर एनयूएलएम विभाग व्यवस्थापक संजय ठाकरे का आभार प्रकट किया।