Ulhasnagar BJP

    Loading

    उल्हासनगर: राज्य की सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी सरकार ने रेमेडिसिविर इंजेक्शन की खरीद, ऑक्सीजन प्लांट लगाने, कोविड सेंटर के निर्माण, अस्पतालों में लगने वाली सामग्री की खरीद में भारी भ्रष्टाचार (Corruption) किया है। शुक्रवार की शाम उल्हासनगर भाजपा (Ulhasnagar BJP)द्वारा आयोजित कार्यकर्ता संवाद में अपने संबोधन के अवसर पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ऊक्त बात कही और उन्होंने कहा कि वह इस पर काला श्वेतपत्र जारी करेंगे।

    राज्य में मादक द्रव्यों के कारोबार पर महाविकास आघाडी का नियंत्रण नहीं है, इसलिए केंद्रीय टीम को काम करना पड़ रहा है। किरीट सोमैया ने कहा कि ऐसे में केंद्रीय अधिकारियों को निशाना बनाना गलत है। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह और सचिन वाजे का जिक्र करते हुए सोमैया ने कहा कि ठाकरे सरकार हफ्ताखोर सरकार है उन्होंने कई मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए ठाकरे सरकार की आलोचना की।

    महाविकास आघाड़ी के लगभग सभी मंत्रियों को पुलिस थाने का दौरा करना होगा

    आघाडी सरकार में मंत्री नवाब मलिक की भी आलोचना करते हुए सोमैया ने आगे कहा कि महाविकास आघाड़ी माफिया सरकार है। सोमैया के मुताबिक मंत्री जितेंद्र आव्हाड चुपके से थाने गए और हाजिर हुए। इसी तरह महाविकास आघाड़ी के लगभग सभी मंत्रियों को पुलिस थाने का दौरा करना होगा। महाविकास आघाड़ी ने अपने कार्यकाल में जो भी भ्रष्टाचार करके पैसे लुटे है, एक-एक रुपया सरकार के खजाने में वापस लाने का काम भाजपा करने जा रही है। 

    कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

    इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जमनादास पुरसवानी, कल्याण जिला अध्यक्ष शशिकांत कांबले, विपक्षी दल के नेता किशोर वनवारी, भाजपा के प्रदेश सचिव  गुलाबराव करंजुले-पाटिल, नगरसेवक राजेश वधारिया, प्रदीप रामचंदानी, प्रकाश नथानी, मनोहर खेमचंदानी, सुमित मेहरोलिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जमनादास पुरसवानी, कल्याण-डोंबिवली जिलाध्यक्ष शशिकांत कांबले, विपक्षी दल के नेता किशोर वनवारी, गुलाबराव करंजुले, नगरसेवक राजेश वधारिया, प्रदीप रामचंदानी, डॉ प्रकाश नाथानी, मनोहर खेमचंदानी, सुमित मेहरोलिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान आशीष सिंह, मनीष कुमावत, नीरज सिंह, मयूर भंडारे, अजय कुमावत, भूषण पठारे, संभाजी देशमुख आदि अन्य दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।