blood banks
file

  • 135 बोतल रक्त का संकलन

Loading

नवी मुंबई. द मेडिकल कन्जयूमर्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन (The Medical Consumers Distribution Association), नवी मुंबई रिक्शा चालक-मालक संघटना व डी.आर. पाटिल रिक्शा चालक-मालक संघटना के सहयोग से तुर्भेगांव में रक्तदान शिविर  (Blood donation camp) का आयोजन किया गया।

चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 135 बोतल रक्त का संकलन किया गया। इस शिविर में विधायक व माथाड़ी कामगर नेता नरेंद्र पाटिल, माथाड़ी कामगार यूनियन के संयुक्त महासचिव रिषीकांत शिंदे आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर शिविर के आयोजक पाटिल ने मीडिया को बताया कि कोरोना काल में रक्त की कमी महसूस की जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी भी दी गई।