
ठाणे : घटिया काम करने वाले ठेकेदार (Contractor) को ब्लैक लिस्ट (Blacklist) किया गया है। ठेकेदार महानगरपालिका की किसी अन्य निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगा। साथ ही इस कार्य की निगरानी करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस ( Show Cause Notice) जारी किया गया है। महानगरपालिका कमिश्नर अभिजीत बांगर (Municipal Commissioner Abhijeet Bangar) ने एक तरह की चेतावनी दी है कि सड़क के काम में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ठाणे पूर्व के कोपरी स्थित अष्टविनायक चौक पर पिछले कुछ महीनों से सड़क का काम चल रहा है। सड़क का काम घटिया स्तर का होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद कमिश्नर ने खुद मौके पर पहुंच सड़क निर्माण का जायजा लिया था। ठेकेदार को खुलासा करने का आदेश दिया गया था। ठेकेदार ने असंतोषजनक खुलासा किया। इसके बाद उसे नोटिस जारी की गई थी। जवाब में उसने सड़क का काम और उसकी मरम्मत दोषपूर्ण होने की बात मान्य की। प्रशासन इस नतीजे पर पहुंचा कि ठेकेदार की काम करने की मंशा ठीक नहीं थी और एआयसी कन्स्ट्रक्शन नामक ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया।
ज्ञात हो कि बीजेपी विधायक संजय केलकर ने कमिश्नर से मुलाकात कर कार्यों के आंशिक और घटिया होने के बावजूद ठेकेदारों को भुगतान का आरोप लगाया था और कार्यों के सबूत कमिश्नर को देकर अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।