नवी मुंबई में कोरोना का कहर, 1 दिन में मिले 321 मरीज

Loading

5393 हुई पॉजिटिव की संख्या

नवी मुंबई. मनपा के स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को कोरोना के जिन संदेहास्पद मरीजों की  रिपोर्ट मिली है. उसमें 321 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है. मनपा के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 5072 से बढ़कर 5393 हो गई है.

बुधवार को मनपा को कोरोना पॉजिटिव होने की जिन 321 लोगों की रिपोर्ट मिली है. उसमें 126 महिलाओं व 195 पुरुषों का समावेश है. जिसमें ऐरोली विभाग के 82 लोगों का समावेश है. इसके अलावा बेलापुर विभाग 33, नेरुल 51, वाशी 25, तुर्भे 16, कोपरखैरने 41, घनसोली 54 व दीघा विभाग के 19 लोगों का समावेश इस रिपोर्ट में है. इन सभी लोगों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

तुर्भे व कोपरखैरने मिले सबसे अधिक मरीज 

नवी मुंबई महानगरपालिका के सभी विभागों में अब कोरोना के मरीज की संख्या भारी वृद्धि होने का सिलसिला शुरू हो गया है. मनपा के तुर्भे व कोपरखैरने विभाग में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप है. इन दोनों विभागों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या अब 900 के पार हो गई है. इन दोनों विभागों के बाद नेरुल व ऐरोली विभाग का नंबर आता है. जहां पर कोरोना पॉजिटिव की संख्या 700 के पार हो गई है.

अब तक 3086 लोग हुए ठीक 

बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 85 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसमें 28 महिलाओं व 57 पुरुषों का समावेश है. इन सभी लोगों के कोरोना से मुक्त होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 3086 हो गई है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को इस बीमारी से 3 और लोगों की मौत हुई. जिसके बाद इस बीमारी से हुई मौत की संख्या अब 180 हो गई है.

विभाग और मरीजों की संख्या

विभाग     मरीज

बेलापुर      413

नेरुल         795

तुर्भे           967

वाशी         560 

कोपरखैरने 974 

घनसोली    660

ऐरोली        778 

दीघा          246