corona
File Photo

    Loading

    ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) में शनिवार की अपेक्षा रविवार को नए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। शनिवार की जहां 24 घन्टे के भीतर मात्र 204 संक्रमित मरीज मिले थे और 27 की मौत दर्ज की गई थी। वहीं रविवार को इसमें 318 मरीजों का इजाफा देखा गया है पिछले एक दिन में 522 कोरोना के नए केस (New Cases)सामने आए हैं। वहीं 26 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई हैं। जो जिलेवासियों के साथ बढ़ता संक्रमण एक बार फिर चिंता का सबब बन गया हैं। इस प्रकार जिले में अब इस वैश्विक महामारी से कुल मृतकों की संख्या 10489 हो गई है तो वहीँ कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 27 हजार 604 तक पहुँच गया है।  

    ठाणे जिले में ठाणे महानगरपालिका की सीमा में 131 नए संक्रमित मरीज मिले है और एक दिन में एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई। यहां पर अब तक इस महामारी से 1964 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 132346 हो गई है। 

    केडीएमसी में मिले 89 नए मरीज  

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में सिर्फ 89 नए मरीज मिले है और एक मरीज की मौत दर्ज  की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 135444 के साथ कुल मृतकों की संख्या 2582 हो गई है। 

    • नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 135 नए मरीज मिले है और 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99569 और मृतकों का आंकड़ा 1701 तक पहुंच गया है।  
    • मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में 48 नए मरीज मिले है और एक दिन में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50186 और मृत मरीजों की संख्या 1317 तक पहुंच चुकी है। 
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में सबसे कम मरीज मिले है। यहां पर 5 नए संक्रमित मरीज मिले है और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 10579 और मृतकों की संख्या 454 हो चुकी है। 
    • उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 14 मरीज के साथ दो मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 20717 और मृतकों का आंकड़ा 489 तक पहुँच गया है। 
    • अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 14 नए मरीज मिले है और 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 19608 और मृत मरीजों की संख्या 504 तक पहुंच गई है।
    • बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 25 नए मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों की संख्या 20922 और पिछले 24 घन्टे में सर्वाधिक 13 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 340 तक पहुंच गया है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 61 नए मरीज मिले है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हजार 756 और इस वैश्विक महामारी से 1166 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।