वाशी गांव में घर घर जाकर कोरोना स्क्रीनिंग

Loading

युवानेता निशांत भगत ने बढ़ाई जागरूकता

नवी मुंबई. वाशी गांव में मंगलवार को स्थानीय नगरसेविका फसीबाई भगत, रूपाली निशांत भगत की पहल पर नवी मुंबई महानगर पालिका ने घर घर कोरोना स्क्रीनिंग की. भाजपा युवानेता निशांत भगत ने मेडिकल कर्मियों के साथ खुद घर घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करायी निशांत भगत ने कहा कि कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए कम्यूनिटी स्प्रेडिंग से पहले रोकना जरूरी है. युवा नेता ने कान्टैक्ट ट्रेसिंग को सही बताया और नागरिकों को इसमें सहयोग करने का आवाहन किया. मिली जानकारी के अनुसार मनपा कर्मियों ने यहां वाशी गांव में कुल 300 से अधिक परिवारों का थर्मल स्क्रीनिंग की. 3 लोगों में कोरोना के लक्षण भी मिले हैं जिनके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.