maharashtra corona
File Pic

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के आठ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,651 हो गई। महामारी से पिछले एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से अब तक 11,879 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि महामारी के कारण मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत दर्ज की गई। 

    वहीं गुरुवार को जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, राज्य भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 229 नए मामले सामने आए जबकि वायरस की चपेट में आए तीन और लोगों की मौत हुई हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 78,72,032 हो गई है और मृतक संख्या 1,43,762 हो गई है। 

    आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 395 लोग कोरोना मुक्त भी हुए हैं। वहीं राज्य में गुरुवार तक एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,906 था और अब महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 98.10% है।

    वहीं कोरोना की तीनों लहरों के दौरान देश के सबसे अधिक प्रभावित शहरों में शुमार मुंबई में कोरोना मामले लगातार घट रहे हैं। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार, शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 73 नए केस दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,057,457 हो गई है। शहर में अब तक 16,692 लोगों की महामारी से मौत हुई है।