Dead python

    Loading

    अंबरनाथ: वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने अजगर (Python) को क्रूरता से मारने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया है और पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं। अंबरनाथ तहसील (Ambernath Tehsil) के मलंग गड़ के अंतर्गत आने वाले खोणी-तलोजा महामार्ग के किनारे उसाटने गांव के समीप एक अजगर सांप की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। 

    मरे हुए अजगर को सड़क के किनारे डाल दिया गया था,  ऊक्त अजगर और घटना स्थल के कुछ फोटो वाट्सएप ग्रुप में वायरल होने के बाद इसकी सूचना वन विभाग को मिली, ऊक्त महकमे के अधिकारी विवेक नातू ने घटना स्थल पर आकर स्थिति को देखा और बाद में इसकी शिकायत हिल लाइन पुलिस में दर्ज कराई। 

    फोटो वायरल करने वाले को नोटिस देकर पुलिस ने बुलाया

    पुलिस जांच कर रही है कि कही यह अजगर किसी वाहन की चपेट में तो नहीं आ गया, लेकिन अजहर सांप कुचला नहीं था उसकी आंखों को कुचलने जैसा लग रहा है। अजगर  7 से 8 फुट लंबा था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले को नोटिस देकर पुलिस ने बुलाया है।