Fire breaks out at Krishna Building in Thane's Neelkanth Palm

    ठाणे : ठाणे (Thane) के कापुर बावड़ी के सिने वंडर मॉल के पास स्थित नीलकंठ पाम (Neelkanth Palm) के कृष्णा (Krishna) नामक बिल्डिंग (Building) के 13वीं मंजिल के फायर डक्ट (Fire Duct) में शुक्रवार (Friday) की रात साढ़े आठ बजे अचानक आग लग गई। यह आग 13वीं मंजिल से लेकर 16वीं मंजिल तक स्थित डक्ट में फैल गई। इस आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की एक फायर इंजिन, एक जंबो वाटर टैंकर आग बुझाने पहुंची थी। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का काम जारी था।