Dead Body
Representative Pic

    ठाणे : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) की पुलिस ने एक निर्माण कंपनी के दो ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बदलापुर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर सुनील कुमार गौतम (40) की मौत हो गयी। 

    बदलापुर थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘यह घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे हुई जब पीड़ित 16 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहा था। उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।’

    गौतम के भाई ने दावा किया कि निर्माण कंपनी और उसके ठेकेदारों ने श्रमिकों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया है, जिसके परिणामस्वरूप मौत हुई। पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर दो ठेकेदारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)