Maharashtra

Loading

ठाणे (महाराष्ट्र): नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) ने ग्राहकों को दिए जाने वाले ‘कैश गिफ्ट ऑफर कूपन’ (Cash Gift Coupons) का गलत तरीके से लाभ उठाने के आरोप सीमेंट कारखाने के चार कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी नवी मुंबई (Navi Mumbai) के कलंबोली इलाके में स्थित अपने कारखाने में कंपनी द्वारा निर्माण कार्य के लिए बनाए गए एक तरल पदार्थ के कंटेनर के साथ दिए जाने वाले क्यूआर कोड के ‘कैश ऑफर कूपन’ लगाने का काम करते थे। हालांकि वे कूपन लगाते समय कथित तौर पर खुद ही उसे ‘स्कैन’ कर लेते थे और ग्राहकों को मिलने वाला ‘गिफ्ट’ खुद हासिल कर लेते थे।

अधिकारी ने बताया कि कथित घटना आठ से 23 मार्च के बीच कारखाने में हुई। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को चार कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 408 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया। इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (एजेंसी)