
ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में एक दिन पहले सेंचुरी रेयॉन कारखाना परिसर में एक टैंकर में विस्फोट (tanker explosion) होने की घटना के बाद रविवार को घटनास्थल के आसपास की इमारतों में पुलिस को शरीर के अंग मिले हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हुए हैं। यह घटना शहादा स्थित कंपनी की विनिर्माण इकाई में हुई।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा था, “किसी अन्य कंपनी का टैंकर 23 सितंबर की सुबह करीब सवा ग्यारह बजे कारखाना परिसर में आया था और टैंकर को भरने से पहले के निरीक्षण के दौरान यह फट गया।”
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि टैंकर के पास मौजूद लोगों के परखच्चे उड़ गए। सहायक पुलिस आयुक्त (उल्हासनगर) अमोल कोली ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ‘शरीर के अंग’ एकत्र किए जा रहे हैं और जांच टीम आगे की कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि शरीर के अंगों को एक साथ रखकर, उनका मिलान करना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा। चार मृतकों में से तीन की पहचान कर ली गई है। उल्हासनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी थी। (एजेंसी)