मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने गोवा के 912 नाविकों को सुरक्षित बुलाया

Loading

नवी मुंबई. देश और विदेश के तमाम शिप में लॉकडॉउन की वजह से फंसे भारतीय नाविकों को वापस बुलाने में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट अहम भूमिका निभा रहा है. नयी पहल गोवा के 912 इंडियन क्रू मेंबर को निकालने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी क्रू मेंबर क्रूज शिप एंथेम आफ सीज पर अटके हुए थे. जबकि इतने ही क्रू मेंबर एक दूसरी क्रूज शिप सेलेब्रिटी इनफिनीटी पर थे जिन्हें 16 जून को निकाला गया.

सबसे पहले सेलेब्रेटी इन्फिनीटी पर फंसे 910 लोगों को वापस बुलाया गया उसके बाद  एन्थेम क्रूज शिप के लोगों के लिए आपरेशन शुरू हुआ. एंथेम ऑफ सीज पर कुल 3000 क्रू मेंबर सवार थे जिनमें से 912 गोवा से थे, जो सड़क मार्ग से जाने वाले थे लेकिन ल़कडाउन के कारण नहीं जा सके. बेहद कठिन था क्योंकि एंथेम की साईज बड़ी थी इसलिए सीधे गोवा की बजाय इसे मुंबई पोर्ट पर लाया गया और सेलेब्रिटी इन्फिनिटी में शिफ्ट कर दिया गया. यह सारा काम विविध विभागों के अधिकारियों के समन्वय से संभव हो सका. फिलहाल वे सेलेब्रिटी इन्फिनीटी के जरिए गोवा भेज दिए गए.