चौथे स्तंभ को उखाड़ने का काम BJP की ओर से हो गया है शुरू- एनसीपी प्रवक्ता महेश तपासे

Loading

कल्याण: लोकतंत्र में विरोधी विचारों का भी स्थान है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। लेकिन भाजपा (BJP) लोकतंत्र के चौथे स्तंभ (Forth Pillar of Democracy) को उखाड़ने का काम बीजेपी कर रही है। ऐसा दावा राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) पार्टी की तरफ से किया गया है।  NCP (शरद पवार गुट) के प्रदेश प्रवक्ता महेश तपासे (Mahesh Tapase) ने बीजेपी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया हैं। 
 
पत्रकार को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के ऑडियो क्लिप को जारी कर उस पर प्रतिक्रिया देते हुए यह आलोचना की है, विपक्ष की खबरों से बचने के लिए पत्रकारों को ढाबे पर ले जाएं। वाली अजीब सलाह देने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले पर विपक्ष ने हमला बोल दिया है। 
 
 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महेश तपासे ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अब उसी चौथे स्तंभ को उखाड़ने का काम शुरू कर दिया हैं। क्योंकि भाजपा के लोग लोकतंत्र को नहीं मानते हैं ये उनकी बात से साबित हो गया है।