
ठाणे. शनिवार की रात में 3 बजे के करीब घोड़बंदर रोड पर पुराने कासरवड़वली पुलिस स्टेशन के करीब सड़क दुर्घटना में एक स्कूटर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
मिली जानकारी अनुसार, अंधेरी के मालवनी इलाके में रहनेवाले शरफराज खान (34) किसी काम से ठाणे आये हुए थे. वापस अपने स्कूटर से अपने घर अंधेरी की लौटते वक्त किसी वाहन ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि खान की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.