1 से 7 जुलाई के बीच सेल्फ लॉकडाउन में साथ दें व्यापारी

Loading

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए टीओके प्रमुख ओमी कालानी की अपील  

उल्हासनगर.  उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है. मरीजों का आंकड़ा 1600 पार कर चुका है व 42 शहर वासियों की इसके चलते मौत हो चुकी है. इसकी रोकथाम के लक्ष्य को लेकर टीओके के अध्यक्ष ओमी कालानी में 1 से 7 जुलाई के बीच शहर में 7 दिनों का विशेष सेल्फ लॉकडाउन करने की अपील शहर के दुकानदारों से की है, जिसे सभी का सहयोग मिल रहा है.

इस संदर्भ में टीओके के अध्यक्ष ओमी कालानी ने बताया कि रविवार की देर शाम को उन्होंने यूटीए सहित शहर के अन्य व्यापारी संगठनो के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संपर्क किया व शहर की भयानक होती जा रही स्थिति को लेकर सभी से विस्तृत चर्चा की व सभी ने माना कि शहर व शहरवासियों के हित में सेल्फ लॉक डाउन बहुत जरूरी है. ओमी कालानी के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि उल्हासनगर के  सभी दुकानदार स्वेच्छा से इस लॉक डाउन में शामिल होकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में साथ देगें.