death
Representative Photo/Social Media

     ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवासीय भवन में पानी की टंकी की सफाई के दौरान कथित तौर पर दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि उनके दो सहयोगियों को दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार यह जानकारी दी। 

    पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है जब शहर के नौपाड़ा इलाके में स्थित इमारत में चार मजदूर टंकी की सफाई कर रहे थे। नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई और दो अन्य ने दम घुटने की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

    उन्होंने कहा कि दोनों पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है। (एजेंसी)