voting-list
Representational Pic

    Loading

    वर्धा. स्वावलंबी स्कूल के मैदान में रोटरी क्लब की ओर से रोटरी उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें जिला प्रशासन की ओर से मतदाता पंजीयन शिविर व जनजागृति कक्ष लगाया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल कर्डिले के हाथों हुआ. उनके आह्वान को प्रतिसाद देते हुए करिब चार दिनों में 1,242 मतदाताओं ने अपना पंजीयन किया है़ जिले में मतदाता जनजागृति का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है़ इसके तहत नागरिकों की अधिक उपस्थिति होने वाले कार्यक्रम, उपक्रमों के जगहों पर मतदाता जनजागृति कक्ष लगाने की सूचना जिलाधिकारी ने दी थी़ इसके तहत जगह-जगह ऐसे कक्ष चुनाव विभाग की ओर से लगाये गये है़ इसके तहत रोटरी उत्सव में विशेष कक्ष लगाकर मतदाता पंजीयन व जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है.

    385 वोटर कार्ड की दुरुस्ती की गई 

    कक्ष के उद्घाटन पर जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक मतदाताओं से पंजीयन कराने के आह्वान किया था़  उनके इस आह्वान को मतदाताओं का अच्छा प्रतिसाद मिला़  चार दिन तक चले उत्सव में 1,242 मतदाताओं ने पंजीयन सहित विभिन्न आवेदन दर्ज कर कक्ष का लाभ लिया़  इसमें 365 नए मतदाता का पंजीयन हुआ़  42 मतदाता कम किये गये़  330 वोटर कार्ड की दुरुस्ती की गई़  120 मतदाता के पहचानपत्र से आधार कनेक्शन जोड़े गये़  385 मतदाताओं ने वोटर हेल्प एप डाउनलोड कराये. साथ ही 1 हजार से अधिक नागरिकों ने मतदान पंजीयन के बारे में जानकारी समझ ली़  स्टाल के उद्घाटन प्रसंग पर जिलाधिकारी सहित चुनाव उप जिलाधिकारी प्रवीण महिरे, तहसीलदार रमेश कोलपे, नायब तहसीलदार भगवान वनकर उपस्थित थे.  

    पंजीयन व जनजागृति का किया काम 

    कक्ष के स्थल पर आने वाले नागरिकों को पर्यवेक्षक व मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी मंगेश गिरडे, पर्यवेक्षक एसजी बाभले, संतोष साटोटे, बीबी सैस्वार, उदय सालवे, एवी पोहाणे, राजेंद्र सावरकर, दिनेश सातकर, वीएस चिव्हाणे, पल्लवी टिकस, अर्चना गांजरे ने मतदाता पंजीयन व जनजागृति का काम किया़ नव मतदाताओं ने आवेदन कैसे भरना चाहिये एवं नाम, पता बदलना, नाम कम करना आदि पक्रिया व आधार क्रमांक जोड़ने पर जानकारी दी गई.