
वर्धा. जिले में मंगलवार को 249 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले़ इसमें 170 पुरुष व 79 महिला मरीजों का समावेश है़ वहीं 2 मृत्यु दर्ज की गई़ इसमें वर्धा के 71 वर्षीय व आष्टी के 75 वर्षीय पुरुष का समावेश है़ जिले में गत कुछ दिनों से मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है़ जिले में अब तक 412 कोरोनाग्रस्तों ने अपनी जान गंवाई. इससे प्रशासन की नींद उड़भ् है़ बता दें कि रविवार व सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आयी थी. परंतु मंगलवार को फिर एक बार 249 नए मरीज मिलने से खलबली मच गई है.
प्रतिदिन कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है़ अब तक जिले में कोरोना बाधितों का कुल आंकड़ा 16,928 पर पहुंचा है़ मंगलवार को 255 मरीजों ने कोरोना को मात दी़ अब तक कुल 14961 कोरोनामुक्त हुए है़ कुल मृतकों की संख्या 412 पर पहुंची है़ वर्तमान में 1555 एक्टिव मरीजों पर उपचार शुरू है़ मार्च माह में जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है़ अब तक के सर्वाधिक मरीज मार्च माह में मिलने की जानकारी है़ प्रशासन प्रतिबंधात्मक उपाय योजना पर जोर दे रहा है.
तहसील मरीज
वर्धा 168
हिंगनघाट 29
देवली 14
आर्वी 15
आष्टी 03
कारंजा 07
समुद्रपुर 08
सेलू 05
कुल : 249