चोरी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 2.53 लाख का माल किया जब्त

    Loading

    वर्धा. भूगांव स्थित उत्तम वैल्यू स्टील कंपनी परिसर से 16 कॉपर के ट्यूस चोरी हो गए थे़ इस मामले में पुलिस ने 1 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया़ चोरी हुए कॉपर ट्यूस व दुपहिया सहित कुल 2 लाख 53 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया है़ भूगांव स्थित उत्तम वैल्यू स्टील कंपनी के परिसर में रखे 16 कॉपर के ट्यूस चोरी होने की शिकायत शिरीष वसंत पांडे ने सावंगी थाने में शिकायत दर्ज की थी.

    प्रति ट्यूस कीमत 10,200 रुपए के अनुसार कुल 1 लाख 63 हजार 200 रुपयों का माल चोरी हो गया था़ पुलिस ने तत्काल जांच आरंभ करते हुए आरोपी भूगांव निवासी अनिकेत वसंत खामनगर(22), जीवन बाबाराव डोकडे(23), गजानन नगर निवासी महेश कमलाकर होले(34) व एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की़ इसमें आरोपियों ने चोरी करने की बात कबूली़ आरोपियों के पास से कॉपर ट्यूस, दुपहिया सहित कुल 2 लाख 53 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है.

    यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में सावंगी के थानेदार धनाजी जलक के निर्देशानुसार प्रदीप राऊत, अमोल भिवापुरे, सूरज जाधव ने की‍.