Vaccination
File Pic

    Loading

    वर्धा. कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर सरकार ने 15 से 18 आयु गुट के किशोरों के टीकाकरण का निर्णय लिया है़ इस मुहिम को 3 जनवरी से प्रारंभ हुआ है़ पहले दिन 853 किशोरों का टीकाकरण किया गया़ प्रथम चरण में 9 केंद्रों से टीकाकरण किया जा रहा है.

    जिले के करीब 63 हजार 990 लाभार्थियों को टीका दिया जाएगा़ जिले में कोरोना की पहली व दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया़ जिले में अब तक इस महामारी में 1,327 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

    दूसरी लहर में तो गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी़ आक्सीजन व बेड के अभाव से अनेकों ने अपनी जान गंवाई़ अनेक परिवार उध्वस्त हो गए़ इस संकट में हजारों युवा बेरोजगार हो गए़ किसी तरह स्थिति पटरी पर लौटी थी कि, फिर एक बार तीसरी लहर का संकट निर्माण हो गया है़ स्थिति को भांपते हुए सरकार ने 15 से 18 वर्ष आयु गुट के किशोरों के टीकाकरण का निर्णय लिया है, जिसका शुभारंभ 3 जनवरी से हुआ.