90 वर्षीय लोणकर को रनिंग में गोल्ड, मद्रास में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन

    Loading

    वर्धा. 90 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जानराव लोणकर ने नया किर्तीमान स्थापित किया है़ अकोला में हुई एथलेटिक्स मास्टर फाउंडेशन आफ मुंबई की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय स्पर्धा में सहभाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके रनिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है़ उनका मद्रास में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन किया गया है़ लोणकर का हौसला युवाओं के लिए निश्चित ही प्रेरणादायी है.

    वाकिंग स्पर्धा में हासिल किया सिल्वर

    लोणकर का मूलत: गांव देवली तहसील का वाटखेड़ा है़ उनका यवतमाल जिला एथलेटिक्स के जरिए चयन हुआ़ 5 किमी वाकिंग में सहभाग लेकर उन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त किया़  यह स्पर्धा अकोला स्थित राज्यस्तरीय मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ने ली़  इसके बाद लोणकर ने अकोला में डा़ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम पर आयोजित स्पर्धा में सहभाग लिया.

    इसमें 35 से 90 उम्र गुट के स्पर्धक शामिल थे़  80 वर्ष के ऊपर 7 स्पर्धक थे़  90 वर्षीय लोणकर ने 200 मीटर रनिंग में भाग लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है़  इसके पूर्व लोणकर ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर 100 से ज्यादा मेडल प्राप्त किए है.