अंडरपास व सर्विस रोड का करें निर्माण; केंद्रीय मंत्री गडकरी से नागरिकों की मांग, सावंगी ग्रापं ने पारित

    Loading

    वर्धा. एनएच तथा रेल लाइन पर हुए नागपुर-तुजलापुर महामार्ग पर पुल का निर्माण कार्य किया गया है़  इस दौरान कुछ घर दूसरे हिस्से में बट जाने से उनका संपर्क मुख्य कालोनी से टूट गया है़ आवागमन के लिए मार्ग नहीं रहने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़  इससे एनएच लाइन पर अंडरपास तथा सर्विस रोड देने की मांग की गई है़ हाल ही में सावंगी ग्रामपंचायत ने प्रस्ताव पारित करने से केंद्रीय परिवहन व महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी ध्यान देंगे क्या, इस ओर सभी की नजरें लगी हुई है़ 

    गिट्टीफैल से रूक्मिणीनगर का हिस्सा बट गया

    सावंगी ग्रामपंचायत क्षेत्र से रेल लाइन काफी पुरानी है़  रेल लाइन पर नागपुर-तुलजापुर महामार्ग के उड़ान पुल का निर्माण कार्य किया गया है. इस दौरान पवनसुतनगर के कुछ घरों से मुख्य कालोनी से संपर्क टूट गया़ निर्माण कार्य के दौरान उनके लिए सर्विस रोड छोड़ना जरूरी था़  इतना ही नहीं तो सावंगी ग्रापं अंतर्गत आने वाले गिट्टीफैल से रूक्मिणीनगर का कुछ हिस्सा भी बटा हुआ है़ आवागमन में परेशानी होने से नागरिकों ने अंडर बायपास की मांग की गई है़  सावंगी ग्रामपंचायत ने नागरिकों की समस्या के मद्देनजर प्रस्ताव पारित किया़  साथ ही केंद्रीय मंत्री गडकरी के वर्धा दौरे की वजह से नागरिकों की उम्मीदें जाग गई है. 

    सांसद तड़स से की गई थी शिकायत

    सावंगी ग्रापं के अंतर्गत वार्ड 3 स्थित रेल लाइन पर पहले गेट था़  जहां से सिंदी (मेघे) व गिट्टी फैल के नागरिक सावंगी में अस्पताल, स्कूल, पोस्ट आफिस में आना जाना करते थे़ किंतु वह गेट बंद किया गया़ अब नागरिकों को 6 किमी अंतर तय कर शहर से सावंगी आना पड़ता है़ कई बार मरीज को अस्पताल ले जाने में मुश्किल आती है़ इससे रेल विभाग से जांच कराकर अंडर बायपास बनाने की मांग नागरिकों ने की है.

    नहीं दिया जा रहा गंभीरता से ध्यान

    ग्रामपंचायत में अंडर बायपास बनाने से संबंधित सरपंच मीनाक्षी राजेंद्र जिंदे व उपसरपंच की अध्यक्षता में प्रस्ताव पारित सर्वसम्मति से किया गया़  साथ ही पवनसुतनगर परिसर में नागपुर-तुलजापुर महामार्ग के उड़ानपुल से दोनों छोर पर सर्विस रोड दिए जाने की मांग भी दूसरे प्रस्ताव में की गई है.