नागरिकों संग पार्षद ने दी दस्तक, लंबित विकास पर नप का खींचा ध्यान

    Loading

    वर्धा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व नगरसेवक वरुण पाठक के नेतृत्व में प्रभाग 3 के नागरिकों ने विविध प्रलंबित विकास कामों को लेकर नप मुख्याधिकारी के कक्ष में दस्तक दी. उक्त समय विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. प्रभाग क्रमांक 3 मातंगपुरा में लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे, भारतरत्न डा. बाबासाहब आंबेडकर, महामानव बिरसा मुंडा का स्मारक है. इस स्मारक के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर नगरसेवक वरुण पाठक प्रयासरत है. 

    स्मारक का सौंदर्यीकरण करने की गुहार

    कुछ वर्षों में प्रभाग में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए. परंतु इन स्मारकों के सौंदर्यीकरण का विषय किसी न किसी तकनीकी कारण से रूका हुआ है. इस कारण वरुण पाठक नागरिकों को लेकर सीधे मुख्याधिकारी कार्यालय में पहुंचे. मुख्याधिकारी भगत ने आगामी कुछ दिनों में काम शुरू करने का आश्वासन दिया. 

    विलंब होने पर आंदोलन की दी चेतावनी 

    कार्य शुरू होने में विलंब होने पर आंदोलन की चेतावनी नगरसेवक पाठक ने दी. इस अवसर पर नगरसेवक विजय उईके, नगरसेविका सुमित्रा कोपरे, अनिल धोटे, बादल झामरे, विशाल कुमरे, रवि खंडारे, सूरज कोकाटे, अक्षय कांबले, उमेश कांबले, आनंद गायकवाड, कैलास खड़से, पीयूष पुरके, निखिल वानखेड़े, विकास काले, सूरज कांबले, गजानन कोडापे, सतीश जयस्वाल व प्रभाग के नागरिक उपस्थित थे.