Wardha Nagar Parishad

    Loading

    वर्धा. शुक्रवार को नगर परिषद की आमसभा बैठक संपन्न हुई़ जिसमें दिव्यांग योजना सहित शहर की अन्य समस्याएं दूर करने पर जोर दिया गया़ इस दौरान कुछ पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप में नगर परिषद में उपस्थित थे़ जबकि कुछ ने ऑनलाइन तरीके से बैठक में जुड़े थे़ केंद्र सरकार की दिव्यांगों के लिए समान अवसर, संरक्षण व समान कायदा के अंतर्गत 2021-22 का 5 फीसदी निधि 25 लाख 415 दिव्यांगों को वितरण के लिए जरूरी कागजात के आधार पर अप्रैल 2020 से 400 प्रतिमाह के रूप में पंडित दिनदयाल उपाध्याय दिव्यांग सबलीकरण पेंशन/बेरोजगार भत्ता देने की योजना व दिव्यांग कक्ष के लिए सामग्री खरीदी करने प्रशासकीय व वित्तीय मंजूरी प्रदान करना, 15वें, 14वें वित्त आयोग, दलित बस्ती, नगरोत्थान निधि के अंतर्गत निधि कार्य का चयन, सफाई कामगारों के लिए आश्वासित प्रगति योजना लागू करने के लिए मान्यता प्रदान की गई.

    हॉकर्स प्लाजा, बजाज चौक, ठाकरे मार्केट, इंदिरा मार्केट में आईईसी पैनल लगाने के लिए आनेवाला खर्च अमृत प्रोत्साहन निधि के अंतर्गत करने मान्यता प्रदान की गई़ शहर के प्रभाग 11, 9 एवं 4 में बागीचे की देखभाल एवं मरम्मत कार्य के लिए एजेन्सी नियुक्त करना, शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अनुदान, नजुल की जगह पर सेवाग्राम विकास आराखड़ा अंतर्गत हॉकर्स प्लाजा के बजाय पार्किंग प्लाजा की निर्मिति, प्रभाग 15 के गौरक्षणवार्ड बालोद्यान को क्रांतिसूर्य महात्मा फुले बालोद्यान नाम, गौरक्षण वार्ड नाग मंदिर स्थित प्रवेशद्वारा को विश्वरत्न डा़ बाबासाहब आंबेडकर नामकरण को मान्यता प्रदान की गई़ नगर परिषद की बैठक में नगराध्यक्ष अतुल तराले, उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह ठाकुर, नगरसेवक नीलेश किटे, नगरसेवक नौशाद शेख, नगरसेवक नीलेश खोंड आदि उपस्थित थे.