Civil Hospital Wardha

    Loading

    वर्धा. गत कुछ दिनों से जिला सरकारी अस्पताल का कामकाज रामभरोसे चल रहा है़  अधिकांश डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अवकाश पर जाने से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गई है़  इलाज के साथ विभिन्न टेस्ट के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है़  जिला सामान्य अस्पताल हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहता है़ वरिष्ठ अधिकारियों का नियंत्रण न होने से निचले कर्मचारी मनमानी तरीके से काम कर रहे है़  दीवाली का त्योहार होने से अधिकांश डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अवकाश पर चले गए है़.  

    इस स्थिति में मौसमी बीमारियों के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंच रहे हैं. किन्तु उन पर उचित इलाज नहीं हो पा रहा है़ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की गरीब जनता सरकारी अस्पताल के भरोसे रहती है़ परंतु यहां पहुंचने के बाद उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है़ उपस्थित कर्मचारी सीधे मुंह बात नहीं करते.  

    मरीजों को नहीं मिल रहा उपचार 

    वरिष्ठ अधिकारी से शिकायत करने पर वें अनदेखी करते नजर आ रहे है़ं  प्रतिदिन हजारों मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए आते है़  रात्रि के समय दुर्घटना में गंभीर घायल मरीज पहुंचते है़ं परंतु विशेषज्ञ डाक्टर उपस्थित न रहने से मरीज को सेवाग्राम अथवा सावंगी में रेफर कर दिया जाता है़ इससे परिजनों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है़  इस ओर जिला शल्य चिकित्सक ने गंभीरता से ध्यान देने की मांग नागरिक कर रहे है़.