Cold
File Pic

    Loading

    वर्धा. पिछले कुछ दिनों से जिले में ठंड का असर बढ़ गया है़ सुबह व शाम के समय ठंडी हवाएं चल रही है़ं गुरुवार को सुबह वर्धा का पारा 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ दोपहर में तापमान 31.02 डिग्री तक पहुंचा, परंतु शाम के समय फिर से पारा लुढ़का़ जिले में गत कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है़ ठंड अपना असर दिखा रही है.

    फलस्वरूप नागरिकों ने गर्म कपड़े बाहर निकलना शुरू कर दिया है़ दिनोंदिन ठंड का असर बढ़ रहा है़ सुबह व शाम के समय ठंडी लहरें चल रही़ं खेतों में फिलहाल चना, तुअर व कपास की फसल है़ परंतु यह ठंड फसलों के हानिकारक नहीं है़ ठंड के कारण फसलों पर इल्लियों का होनेवाला प्रकोप कम होता है़ साथ ही फसलों की वृद्धि के लिए यह ठंड लाभदायी है.

    गुरुवार की दोपहर पारा 31.02 डिग्री तक बढ़ा था़ परंतु शाम के समय फिर से पारा लुढ़कने लगा़ ग्रामीण क्षेत्र में किसान रबी की तैयारी में जुटा है़ इसलिए खेतों में सिंचाई हो रही़ ऐसे में ठंड का असर अधिक देखने मिल रहा.