grampanchayt Election

Loading

हिंगनघाट. तहसील की पांच ग्रामपंचायतों का कार्यकाल खत्म होने से चुनाव घोषित किए गए है. इसमें आजंती, वणी, शिरुड़, मोझरी, कापसी इन पांच ग्रामपंचायतों का समावेश है. 15 जनवरी को मतदान होगा. इस चुनाव में 9,469 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिससे गांव में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. राजनीतिक दल सक्रिय होकर काम में जुट गए हैं.

उल्लेखनीय रहे कि इन पांच ग्रामपंचायत का कार्यकाल खत्म होने से गत चार माह से यहां प्रशासक की नियुक्ति की गई है. अब कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने से राज्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की घोषणा की है. तहसील में सबसे महत्वपूर्ण ग्रामपंचायत आजंती गुट ग्रापं है. इस ग्रामपंचायत के अंतर्गत दो खड्डा फैक्टरी, जिनिंग फैक्टरी, आइल इंडस्ट्रीज, दाल मिल, मारुती शोरुम, चाय फैक्टरी व अन्य महत्वपूर्ण उद्योग आने से इसे काफी महत्व प्राप्त हुआ है.

इस ग्रामपंचायत में कुल चार वार्ड बनाए गए हैं. वार्ड क्रमांक 1 में 349 पुरुष 323 महिला, वार्ड क्रमांक 2 में 369 पुरुष 364 महिला, वार्ड क्रमांक 3 में 273 पुरुष 280 महिला तथा वार्ड क्रमांक 4 में 416 पुरुष 377 महिला ऐसे मतदाता है. कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1401 व महिला मतदाताओं की संख्या 1344 होकर कुल मतदाता 2745 है. पांच ग्रामपंचायतों में से आजंती ग्रामपंचायत सबसे बड़ी है. उसमें वार्ड क्रमांक 3 में पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.

आजंती सबसे महत्वपूर्ण ग्रापं

छोटी वणी ग्रामपंचायत में तीन वार्ड है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1092 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 982 कुल 2074 है. मोझरी ग्रामपंचायत के वार्ड नंबर 1 में 302 पुरुष 287 महिला, वार्ड नंबर 2 में 340 पुरुष 290 महिला, वार्ड नंबर 3 में 374 पुरुष 333 महिला मतदाता है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1022 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 910 मिलकर कुल 1932 मतदाता है. 

कापसी सबसे छोटी

शिरुड ग्रामपंचायत में वार्ड नंबर 1 में 305 पुरुष 267 महिला, वार्ड नंबर 2 में 340 पुरुष 285 महिला, वार्ड नंबर 3 में 336 पुरुष 291 महिला कुल 981 पुरुष 843 महिला मतदाता होकर कुल संख्या 1824 है. सबसे छोटी ग्रामपंचायत के तौर पर कापसी ग्रामपंचायत का नंबर आता है. यहा वार्ड नंबर 1 में 204 पुरुष 182 महिला, वार्ड नंबर 2 में 136 पुरुष 117 महिला, वार्ड नंबर 3 में 140 पुरुष 116 महिला यानी 479 पुरुष 415 महिला मतदाता होकर कुल मतदाताओं की संख्या 894 है.