परीक्षा (फाइल फोटो)
परीक्षा (फाइल फोटो)

Loading

आष्टी-शहीद (सं). जिले में 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है़ तहसील के केंद्र क्रमांक 216 लोकमान्य कनिष्ठ महाविद्यालय, 217 हुतात्मा जूनिअर कालेज, वच्छलाबाई गोहाड कनिष्ठ महाविद्यालय तलेगांव केंद्र क्रमांक 218 यहां कुल 867 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे.

केंद्र प्रमुख के रूप में संगीता खोंडे, प्रतिभा कलंबे, मदन मरगडे कामकाज संभाल रहे है़ जिले में नकेलमुक्त अभियान चल रहा है़ इसके लिये विभिन्न दस्तों का चयन किया गया है़ सोमवार को जिला ग्रंथालय अधिकारी डा़ सु़ गु़ मडावी, गुटशिक्षा अधिकारी प्रमोद देशपांडे के उड़न दस्ते ने संयुक्त रूप से हुतात्मा जुनियर कॉलेज आष्टी, लोकमान्य कनिष्ठ महाविद्यालय आष्टी के परीक्षा केंद्र पर दस्तक दी.

तीनों केंद्रों का बारिकी से निरीक्षण किया गया़ इस दौरान कोई अनुचित प्रकार सामने नहीं आया़ परीक्षा सफल तरिके से निपटाने सहायक परीक्षक हरि बहुरूपी, जगदीश सुरपाम, गजानन बालापुरे, सतीश बाराई, गोपाल पटके, गजानन पुरी, संजय चापले, सुनील मांडवे, सोहराब खान, राधेश्याम कलंत्री, युवराज निशिदकर, नंदकिशोर रेवस्कर आदि प्रयासरत है.