GT Express Stoppage

    Loading

    हिंगनघाट (सं). अखिल भारतीय गोंधली समाज के जिला अध्यक्ष अविनाश नारखेले के नेतृत्व में गत 41 दिनों से चल रहे आंदोलन को आखिरकार सफलता मिल ही गई. शनिवार को जीटी एक्सप्रेस का स्टापेज हिंगनघाट में देने के बाद अविनाश नारखेले ने चालक व गार्ड का सत्कार किया.

    शेष ट्रेनों का स्टापेज संबंधित रेलवे प्रशासन का कोई भी निर्णय नहीं हुआ, जिससे जब तक निर्णय नहीं होता तब तक आंदोलन शुरू रखने की घोषणा अविनाश नारखेले ने की. उक्त समय प्रा. त्रिवेदी, नितिन नारखेले, आशीष माडलवर, रवि कांबले, भ्रमर रघाटाटे, गजू देवडे, मोहन गुंडेवार, संजू नगरवार, जगदीश गलांडे, दिवाकर डफ, वेंकटी झाड़े, राजेश पंपनवर, युवराज मऊसकर, गोपाल भिसे, महेंद्र मोटवानी, गुड्डू मौर्या, आकाश सुपलकर उपस्थित थे.