File Photo
File Photo

  • तहसील में 34,192 हेक्टेयर क्षेत्र के तहत नुकसान का सर्वेक्षण का कार्य किया गया पूरा

Loading

देवली (सं). अतिवृष्टि के कारण जून महीने से अब तक तहसील में हुए नुकसान का सर्वेक्षण का कार्य प्रशासन के अंतर्गत पूरा किया जा रहा है़ देवली तहसील कार्यालय के अंतर्गत अब तक कुल 34,192 हेक्टेयर बाधित क्षेत्र का सर्वेक्ष पूर्ण किया गया़ इस दौरान बाधितों को जरूरी मदद सामग्री पहुंचाई जा रही है.

बैंक के माध्यम से खाते में जमा कराई राशि

तहसील में अब तक औसतन 963.38 मिमी बारिश दर्ज की गई है़ 5, 10, 18 व 19 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के कारण खेत की फसल का भारी नुकसान हुआ है. कई लोगों के घरों का अंशत:/पूर्णत: नुकसान हुआ है़ पटवारी की ओर से सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया गया है़ साथ ही पीड़ितों को बैंक के मार्फत सीधे आर्थिक मदद पहुंचाई गई है. 

पीड़ितों को मदद की रकम की गई वितरित

अतिवृष्टि के कारण बह जाने से 4 लोगों की मौत हुई़  प्रति व्यक्ति 4 लाख इस प्रकार 16 लाख रुपए तथा गाज गिरने से मृत 1 व्यक्ति को 4 लाख तथा गाज गिरने से घायल हुए व्यक्ति को 4,300 रुपयों की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है. उसी प्रकार घरों में पानी घुसने से अनाज का भारी नुकसान हो गया़, जिसमें 762 परिवारों के 2,811 परिवार बाधित होने से 48 लाख 37 हजार 500 रुपए मदद पहुंचाई गई़ 

944 घर अंशत:/पूर्णता हो गए क्षतिग्रस्त

बारिश के कारण 944 घरों को अंशत:/पूर्णत: नुकसान पहुंचा है. सभी परिवारों को सानुग्रह निधि प्रदान की गई़ इस दौरान पीड़ितों के बैंक खाते में कुल 47 लाख 92 हजार 950 रुपए प्रदान किए गए है़ साथ ही खेत की फसल का नुकसान होने से सर्वेक्षण किया गया़  इसमें कुल 34 हजार 192 हेक्टेयर क्षेत्र पर नुकसान दर्ज किया गया.